BIG BREAKING : घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन पहुंचे राजभवन, देंगे इस्तीफा, चंपई होंगे नये सीएम – सूत्र


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

इस वक्त झारखंड की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, वहीं सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने 6 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. हेमंत सोरेन को अभी कैंप जेल में रखा जाएगा।वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सीएम आवास, राजभवन, बीजेपी कार्यालय समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.

चंपाई सोरेन होंगे नए सीएम -सूत्र

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चंपाई सोरेन को झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनने की संभावना है। कल, हेमंत सोरेन के उत्तराधिकारी के रूप में विकल्पों पर चर्चा हो रही थी, जिसमें चंपाई सोरेन का नाम सबसे ऊपर था। अभी सभी सत्ताधारी दल के विधायक राजभवन पहुंच गए हैं। इससे ज्ञात हो रहा है कि महागठबंधन राज्यपाल को बहुमत की पुष्टि करेगा और नए मुख्यमंत्री को मंजूरी देगा।

जवाब से संतुष्ट नहीं थी ED की टीम

सूत्रों के अनुसार अब तक के पूछताछ में ED के अधिकारी हेमंत सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं है. हेमन्त सोरेन ने अब तक के पूछताछ में सिर्फ हा ना में जवाब दिया है. ED के अधिकारियों ने हेमन्त सोरेन से 40 से ज्यादा सवाल पूछ हैं जिसके उतर से संतुष्ट नहीं हैं. हेमन्त सोरेन कई सवालों को सुनने के बाद ED अधिकारियों पर झल्ला गए. इस बीच रांची के कई इलाकों में धारा 144 लागू है. सीएम हाउस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं माइकिंग भी की जा रही है.

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page