उसरी बचाओ अभियान की कोर कमिटी की सदस्य कुसुम सिन्हा के दिवंगत पति स्व. भूपेंद्र प्रसाद सिन्हा के जन्म जयंती के उपलक्ष में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरण किया गया..


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

गिरिडीह:- उसरी बचाओ अभियान की कोर कमिटी की सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम सिन्हा के दिवंगत पति स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिन्हा के जन्म जयंती के उपलक्ष में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग 400 बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण किया गया।इन बच्चों के बीच उसरी नदी के महत्व पर चर्चा की गई।

सर्वप्रथम इस अभियान की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय बरमसिया से की गई यहां लगभग 60 बच्चों के बीच कॉपी, कलम, चॉकलेट, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

इस विद्यालय के बाद प्राथमिक विद्यालय अरगाघाट के 60 बच्चों के बीच उपरोक्त स्टेशनरी का वितरण किया गया। तृतीय चरण में रविदास टोला शीतलपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगभग 250 बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनुलाल मरांडी ने स्वर्गीय भूपेंद्र प्रसाद सिंह को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी एवं बताया कि आज के दिन उनके परिवार द्वारा बच्चों के बीच उसरी नदी को बचाने को लेकर किया जा रहा जागरूकता अभियान एवं स्टेशनरी वितरण काफी सराहनीय है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

इस अवसर पर कुसुम सिन्हा, उनके पुत्र कुमार राजीव, पुत्रवधू कुमारी रितिका, उसरी बचाओ अभियान के राजेश सिन्हा, प्रभाकर कुमार, सोमनाथ केसरी, रामजी प्रसाद यादव, कृष्ण मुरारी शर्मा ,मिथुन चंद्रवंशी,लखन गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page