गिरिडीह पुलिस द्वारा लागतार चलाए जा रहे अभियान में, गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई हैं, दरसल साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने छापामारी करते हुए पुलिस ने 9 ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और फर्जी बजाज फाइनेंस कम्पनी का कर्मी बनकर, वर्क फॉर होम का झांसा देकर और सेक्सटॉर्शन करने व एस्कॉर्ट सप्लायर बनकर पैसे ठगी का काम करते थे. पुलिस ने जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग के गोरहर थाना इलाके के बंदासिंघा दीपक कुमार, जमुआ के परगोडीह निवासी सिकंदर राय, डुमरी के जामतारा निवासी मोहम्मद सिराज, सरिया के नगर केशवरी निवासी विकास मंडल, राजू मंडल, देवरी के अभिषेक मिश्रा, हीरोडीह के चुगलखार निवासी शैलेंद्र सिंह, जमुआ के मोती साहा और जमुआ के भूपतडीह निवासी चंदन मालाकार शामिल है.
गिरफ्तार इन नौ अपराधियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल के साथ 28 सीम कार्ड, 23 एटीएम, 17 पासबुक समेत कई अन्य सामानों को भी बरामद किया है.उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे है.
इसके बाद, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने एक टीम गठित की, जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, और अन्य सदस्य शामिल थे। इस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी करके 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है।जो बजाज का फाइनेंस कंपनी का फर्जी बैंक कर्मी बनकर लोगों को ठगने का काम करता था।
-Advertisment-
एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी युवाओं को वर्क फ्रॉम होम की नौकरी का लालच देकर उनकी गढ़ाई कमाई को ठगा करते थे बल्कि, गूगल सर्च इंजन पर फिट नंबर पर भी कॉल कर सेक्सटाशन का शिकार बनाया करते थे. एसपी के अनुसार इस गिरोह का मास्टर माइंड खुद जमुआ का चंदन मालाकार ही था, जो गिरोह को गाइड करता था. फिलहाल, पिछले पांच महीने में पुलिस ने जिले के साथ कई दूसरे जिले से 194 साइबर अपराधियो को जेल भेज चुकी है.
I Abhimanyu Kumar have been doing journalism for the last four years, at present I am working as the Chief-Editor of Giridih Views. You can contact me through the given link.