आंदोलन करके किसानों के समस्या का निदान करनेवाले किसान जनता पार्टी के 32 संस्थापक सदस्यों को किसानों ने किया सम्मानित..


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

तिसरी अंचल के 32 मौजा को गोद लेकर किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लेने वाले 32 किसान जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों को पहली सफलता मिलने के उपलक्ष्य में मंगलवार को किसान जनता पार्टी के पदाधिकारियों और किसानों ने झंडा मैदान गिरिडीह में सम्मान समारोह आयोजित कर सफलता हासिल करने वाले सभी संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया। 

सम्मान समारोह में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष -सह- अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि काफी लंबे संघर्षों के बाद किसान जनता पार्टी के 32 संस्थापक सदस्यों ने जिस -जिस मौजा को गोद लिए थे उस -उस पूरे मौजा के रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतू शुल्क जमा कर नाजीर रसीद कटवाने में सफलता हासिल कर लिया है। किसान जनता पार्टी के लोग जब पहले पूरा मौजा का रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि मांगते थे और नहीं मिलने पर आंदोलन करते थे तो जिला प्रशासन के इशारे पर पुलिस, किसान जनता पार्टी के लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का ना सिर्फ झूठा मुकदमा करते थे बल्कि मार- पीट, गाली- गलौज और जेल भेजकर भी प्रताड़ित करते थे। डी० सी०, एस० डी० ओ०, ए० सी० , एल० आर० डी० सी० जैसे वरीय अधिकारी ना सिर्फ किसानों को बल्कि यहां के सांसद विधायकों को भी कानून का उल्टा पाठ पढ़ाते रहे और कहते रहे कि एक आदमी को किसी दूसरे आदमी के जमीन का कागजात कैसे दिया जा सकता है। तीसरी के अंचल अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने कानून का सम्मान किया और पूरे मौजा का एक साथ पंजी टू का प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के किसानों के मांग को स्वीकार किया। पूरे मौजा का रजिस्टर टू एक साथ मिलने पर वैसे किसान भी अपने जमीन का रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त कर सकेंगे जिनके पास रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि हेतू आवेदन करने के लिए लगान रसीद नहीं था। साथ ही जिस- जिस मौजा का रजिस्टर टू मिल रहा है उस मौजा के किसानों के जमीन के जमाबंदी में भू-माफिया अथवा अधिकारी कर्मचारी छेड़- छाड़ नहीं कर पाएंगे। रजिस्टर टू हासिल करने के बाद किसान जनता पार्टी का लक्ष्य संबंधित मौजा के किसानों का जमीन ऑनलाइन इंट्री कराकर ऑनलाइन रसीद निर्गत कराना तथा मृत पूर्वजों का जमीन उतराधिकार दाखिल खारिज के माध्यम से उसके जीवित उतराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराकर किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर अन्नदाता किसानों को न्याय दिलाना है। तीसरी अंचल के निम्नांकित मौजा को गोद लेने वाले संस्थापक सदस्यों के हाथों में नाजीर रसीद देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 1.तिसरी – एलिजाबेद मुर्मू, 2.अंजनवा- खुशबू देवी, 3.सिरसिया- ललिया देवी, 4.दुलियाकरम – सुनीता मरांडी, 5.गडकुरा- बसिया टुडू, 6.गुमगी- मुन्ना टुडू, 7.चिलगीली- तालो हेंब्रम, 7., 8.लालपुर -बैजून मुर्मू, 9.गोलगो- दासो मुर्मू, 10.कानीचिहार- जोशीला मरांडी, 11.हड़हाड़ा- सुमन टुडू, 12.पचरुखी- मुंशी मुर्मू, 13.करणपुरा -बड़की किस्कू, 14.गमहरियाटांड़- सामु हेंब्रम, 15.बरदोनी- बबुआ मुर्मू, 16.हड़हड़ा- रबीना टुडू, 17.सक्सकिया- मानूएल हंसदा, 18.गंजवा पेसरा- संगीता मरांडी, 19.भंडारी- बेदमिया देवी, 20.टिकुलिया- बिनोद सोरेन, 21.जमामो – अकली हंसदा, 22.बेड़मि- हिरामन राय, 23.रिझनी- रघु मुर्मू, 24.असुरहाड़ी- मंजू सोरेन, 25.बिरनी- बड़की टुडू,26. दलपेडीह -गीता देवी,27. किशुटांड़ -नीलम देवी, 28.बुढ़ना- सरिता देवी, 29.निहालपुर- दहनी देवी, 30.सेवाटांड़ -पाणो हेंब्रम, 31.जीनाडीह -सुमनी सोरेन, 32. तिसरो – हीरामुणी बासके है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से किजपा केंद्रीय कमिटी के संयोजक संचित कुमार, कार्यालय सचिव विजय कुमार, संरक्षक शुकुल नारायण देव, कोषाध्यक्ष – छत्रधारी सिंह, देव, जिला उपाध्यक्ष कुदरत अली, महासचिव भागीरथ राय, सनातन तिवारी, घनश्याम पंडित, टीपन ठाकुर, जोगेश्वर ठाकुर, संतोष बास्के, बोबी देवी, सुजीत दास, नबी अंसारी, गोने टुडू, नुनूलाल मुर्मू, हेमलाल सिंह, मालती देवी, धनेश्वर महतो, बैदून निशा, थांभी मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page