Jharkhand Electricity Rates: झारखंड में बढ़ी बिजली की दरें, जाने प्रति यूनिट कितनी हुई वृद्धि


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

झारखंड सरकार ने घरेलू बिजली पर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया बिजली टैरिफ जारी किया है जिसमें बिजली की टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गयी है। बढ़ी हुई बिजली दर के अनुसार, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 की जगह 6.55 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसा ज्यादा देना होगा। इंडस्ट्रियल रेट में भी इजाफा किया गया है। इंडस्ट्रियल प्रति यूनिट दर 15 पैसे की वृद्धि हुई है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

बता दें कि मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 100 की जगह 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। इस प्रकार राज्य की जनता को राहत देने के बाद बिजली का झटका सरकार ने दे दिया है।

◆ 5 दिनों के भीतर बिल के भुगतान पर दो प्रतिशत की त्वरित भुगतान छूट उपभोक्ता को मिलेगा.

◆ आयोग ने उपभोक्ताओं के लिए कोई मीटिंग शुल्क जारी नहीं रखा है.

◆ ऑनलाइन या किसी भी डिजिटल मोड के माध्यम से बिल के भुगतान पर बिल राशि की एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 250 रुपया है.

◆ नियामक आयोग ने फिक्स रिचार्ज वसूली आपूर्ति के घंटे नंबरों से जोड़ कर रखा है जिसके तहत 23 घंटा एचटी उपभोक्ताओं के लिए और एलटी उपभोक्ताओं के लिए 21 घंटे निर्धारित किए गए हैं.

◆ 21 घंटा से कम बिजली आपूर्ति होने पर क्षतिपूर्ति मिलने का प्रावधान किया गया है.

◆ नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13% प्रस्तावित वितरण हानि को मंजूरी दी है.

◆ जेबीवीएनएल ने एपीआर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9428.35 करोड़ रुपए और एपीआर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 9302.95 करोड़ रुपए का दावा किया था. आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6793.19 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7075.83 करोड़ रुपए की अनुमति दी है.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page