गिरिडीह: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रांची से मधुपुर वाया हजारीबाग टाउन-न्यू गिरिडीह होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची-मधुपुर एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है। गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18617/18618) का नाम बदलकर इसे आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस में बदला जा रहा है।
नई सेवा 12 मार्च से प्रारंभ होगी और हर सप्ताह 5 दिनों, यानी सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार, और रविवार को चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो क्रांफेसिंग द्वारा 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
नई टाइमिंग्स के अनुसार, 12 मार्च को ट्रेन सुबह 9 बजे आसनसोल से खुलेगी और शाम 7.30 बजे हटिया पहुंचेगी। इसके बाद, 13 मार्च से ट्रेन सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर आसनसोल से खुलेगी और दोपहर 2 बजे हटिया पहुंचेगी ।
राज्य में यात्रा करने वाले यात्रीगण के लिए इस नए संचालन का लाभ होगा, जिसमें समय में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन के परिचालन में सप्ताह में पाँच दिनों का समय होने से यात्रीगण को और भी सुविधा होगी।
रेल मंत्री और ईर्स्टन रेलवे के प्रति आभार जताते हुए, समय में बदलाव को लेकर रेलवे अधिकारी ने बताया कि इससे गिरिडीह और हजारीबाग की जनता को रांची के सफर में सहूलियत मिलेगी।
इस नई ट्रेन सेवा के साथ हटिया से आसनसोल तक और उसके विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और खुलने के समय का विवरण भी यात्रीगण के लिए उपलब्ध है।
आसनसोल से हटिया तक विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने व खुलने का समय :
आसनसोल – हटिया एक्सप्रेस आसनसोल से सुबह 4.10 बजे खुलेगी । चितरंजन स्टेशन 4.33 बजे पहुंचेगी और 4.35 में खुलेगी । जामताड़ा में आगमन 4.52 व प्रस्थान 4.54 , मधुपुर में आगमन 5.30 व प्रस्थान 5.35 , महेशमुंडा में आगमन पास व प्रस्थान 6.15 , न्यू गिरिडीह में आगमन 6.21 व प्रस्थान 6.23 , जमुआ में आगमन 6.51 व प्रस्थान 6.53 , धनवार में आगमन 7.16 व प्रस्थान 7.18 , नावाडीह में आगमन 7.33 व प्रस्थान महेशपुर में आगमन 7.49 व प्रस्थान 7.51 , कोडरमा में आगमन 8. 20 व प्रस्थान 8.40 , बरही 9.26 आगमन व प्रस्थान 9.28 , हजारीबाग टाउन 10.15 व प्रस्थान 10.17 , बरकाखाना आगमन 11.22 व प्रस्थान 11.27 , मेसरा आगमन 12.39 व प्रस्थान 12.41 , टाटी सिल्वे 12.58 आगमन व प्रस्थान 1.00 , रांची आगमन 1.40 व प्रस्थान 1.45 , हटिया 2 बजे पहुंचेगी ।
हटिया से आसनसोल तक विभिन्न स्टेशन पर पहुंचने व खुलने का समय : –
आसनसोल एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से दोपहर 3 बजे खुलेगी । रांची में आगमन 3.10 व प्रस्थान 3.15 , टाटीसिल्वे में आगमन 3.38 व प्रस्थान 3.40 , मेसरा 3.46 आगमन व प्रस्थान 3.40 , बरकाखाना आगमन 4.38 व प्रस्थान 4.43 , हजारीबाग आगमन 5.37 व प्रस्थान 5.40 , बरही आगमन 6.21 व प्रस्थान 6.23 , कोडरमा आगमन 7.00 व प्रस्थान 7.20 , महेशपुर आगमन 7.59 व प्रस्थान 8.01 , नावाडीह आगमन 8.17 व प्रस्थान 8.19 , धनवार आगमन 8.34 व प्रस्थान 8.36 , जमुआ आगमन 8.57 व प्रस्थान 8.59 , न्यू गिरिडीह आगमन 9.30 व प्रस्थान 9.32 , महेशमुंडा आगमन पास व प्रस्थान 9.40 , मधुपुर आगमन 10.11 व प्रस्थान 10.16 , जामताड़ा आगमन 10.43 व प्रस्थान 10.45 , चितरंजन आगमन 10.58 व प्रस्थान 11.00 व आसनसोल 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी ।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।