गिरिडीह- गांडेय मुख्य मार्ग बेरगी में भीषण सड़क हादसा,एक व्यक्ति की मौत, कार भी पलटी…


मंगलवार देर रात करीब रात 9 बजे के आसपास गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग में बेरगी के सड़क हादसे में एक व्यक्ति का दर्दनाक मौत हो गया, जिसके बाद लोगों ने बुधवार को मौत के विरोध में जोरदार हंगामा किया और गांडेय मुख्य मार्ग सुबह को जाम कर दिया लोगों ने काफी देर तक सड़क जाम किया।

विज्ञापन

बताया गया कि व्यक्ति मंगलवार की देर रात मजदूरी करके अपने घर जा रहा था इसी क्रम में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना

को लेकर मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया । मृतक भंडारीडीह पंचायत के केशोटांड गांव निवासी इस्लाम मियां का 25 वर्षीय पुत्र मोइम अंसारी है। घटना में तेजरफ्तार स्विफ्ट कार भी पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित भाग निकलने में सफल रहे। जिसके बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास शव के साथ सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग करने लगे। 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था, हालंकि मामले को सुलझाने हेतु प्रशासन भी पहुंच ही रही थी।

[13/03, 12:51 pm] Abhimanyu Kumar: गिरिडीह- गांडेय मुख्य मार्ग बेरगी में भीषण सड़क हादसा,एक व्यक्ति की मौत, कार भी पलट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page