Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि को लेकर झारखंडधाम परिसर में हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय..


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Jharkhand dham: गिरिडीह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झारखंड धाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर है। मंदिर की सफाई एवं रंग रोहन का कार्य भी तेजी से चल रही है। बता दें कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि को लेकर आज झारखंड धाम के प्रबंधन विकास समिति में अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में समाज के कई बुद्धिजीवियों ने अपना राय रखी तथा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। ताकि शिवरात्रि के मौके पर किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग ना हो।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिवरात्रि मेले में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर बनाए रखा जा सके। शिवरात्रि के दिन मंदिर का गेट सुबह 4:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। श्रद्धालु के लिए दो अलग- अगल लाइन बनाएं जाएंगे एक महिला और एक पुरुष के लिए कतार बध्य तरीके से पूजा अर्चना करेंगे।सड़क में भी ब्रेकडिंग लगवाई जायेगी।इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी रखी जाएगी। वही महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग जमुआ हॉस्पिटल की एएनएम मौजूद रहेंगे।

वहीं बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, एसडीपीओ खोरीमहुआ, जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, अंचल अधिकारी जमुआ, थाना प्रभारी हीरोडीह, परसन एवं समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page