गर्मियों के मौसम में इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, जल्द करें ट्रिप का प्लान


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Best Summer Vacation Places: हमारे देश में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह हैं। गर्मियों के मौसम में लोग ठंडी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां पहाड़ या समुद्र के किनारे सुकून के पल बिता सके और सुहाने मौसम का उठा सकते हैं आनंद।

अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियां मनाने का मन बना रहे हैं, तो आज आपको कुछ ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे, जहां आप वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानें…

लद्दाख

लद्दाख भारत की ऐसी जगह है जहां साल भर घूमने वालों का तांता लगा रहता है। लद्दाख रोड ट्रिप के लिए बहुत मशहूर है। सर्दियों के दिनों में पूरा इलाका बर्फ से ढंका होता है लेकिन मार्च-अप्रैल में बर्फ न के बराबर होती है लेकिन यहां खूबसूरती देखने लायक होती है।

लद्दाख में कई ऐसी जगहें हैं जो आपको अपनी सुंदरता से आश्चर्यचकित कर सकती हैं। लद्दाख काफी शांत और सुंदर जगह है। अगर आप गर्मी के लिए कोई जगह पर घूमना चाहते हैं लद्दाख जरूर आना चाहिए।

दार्जिलिंग

समर वेकेशन के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है। यहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गर्मी के मौसम में सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है। दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है।

आप यहां बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा देख सकते हैं। हरे-भरे चाय के बगवानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

मुन्नार

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं तो दक्षिण की कुछ जगहें अपनी सुंदरता और हरियाली के लिए जाने जाती हैं। ऐसी ही एक बहुत बेहतरीन जगह है, मुन्नार। मुन्नार केरल का एक हिल स्टेशन है, जो इड्डुक्की जिले में पड़ता है।

यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। जिंदगी की भागदौड़ और प्रदूषण से दूर ये जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है। 12000 हेक्टेयर में फैले चाय के खूबसूरत बागान यहां की खासियत है। इसके अलावा यहां वन्य जीवन को करीब से देखा जा सकता है।

कश्मीर

कश्मीर को भारत की जन्नत कहा जाता है लेकिन बहुत लोग सोचते हैं कि यहां आना खतरे से खाली नहीं है। तो उनके लिए मेरा एक सुझाव है जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं कि जन्नत ही बुरी हो जगह, ये जगह पहले भी जन्नत थी और आज भी।

अगर आप शहरी भागदौड़ से थक गए हैं तो कश्मीर की खूबसूरती आपके मन को शांति देगी। कश्मीर की खूबसूरती बेमिसाल है। यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंची-ऊंची पहाडियां, घाटियों के बीच बहती झीलें पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं। अगर आप गर्मियों में सुकून चाहते हैं तो कश्मीर भी उन्हीं डेस्टिनेशन में से एक है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

औली

औली को मिनी स्वीटजरलैंड भी कहा जाता है। यह दुनियाभर में स्कीइंग एक्टिविटी के लिए मशहूर है। गर्मियों की छुट्टियों में आप यहां ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।

यहां त्रिशुल पीक की खूबसूरती आप देखते ही रह जाएंगे। अगर आप एडवेंचर लवर्स हैं, तो चिनाब झील जरूर देखें।

कुन्नूर, तमिलनाडु

तमिलनाडु के कुन्नूर में आपको निलगिरी पहाड़ियों से लेकर हरे भरे चाय बगा देखने को मिलेंगे. शहर के शोर से दूर इन बागों की हरियाली आपका मन मोह लेगी.

तवांग, अरूणाचल प्रदेश

तवांग पूर्वोत्तर में स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन है जो सर्दियों में बर्फबारी के लिए मशहूर है गर्मी के मौसम में भी आप यहां घूमने जा सकते हैं. अगर आप बर्फबारी देखने के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

हरसिल, उत्तराखंड

उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में मौजूद हरसिल वैली एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. भागीरथी नदी के तट पर स्थित हरसिल वैली ट्रेकिंग के लिए मशहूर है. हर साल यहां हजारों पर्यटक घूमने आते हैं.

चोपटा हिल स्टेशन, उत्तराखंड

चोपटा से 3.5 किमी की दूरी पर एक बेहद प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तुंगनाथ मंदिर स्थित है. 3680 मीटर की हाइट के साथ ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित सबसे ऊंचा मंदिर है.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page