लोकसभा चुनाव और गांडेय विधान सभा उप चुनाव को लेकर किसान जनता पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न….


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

लोकसभा चुनाव और गांडेय विधान सभा उप चुनाव में किसान जनता पार्टी की भूमिका पर चर्चा करने हेतू किसान जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों एवं पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को किसान जनता पार्टी के कार्यालय न्यू बरगंडा गिरिडीह में जिलाध्यक्ष श्यामू बासके की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के वजह से पार्टी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी, पर गांडेय विधान सभा उप चुनाव में किसान जनता पार्टी के लोग गिरिडीह जिला के किसानों को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोकेगी। पार्टी के कार्यकर्ता गांडेय विधान सभा के मतदाताओं के पास जायेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि तिसरी के अंचल अधिकारी तिसरी अंचल के 32 मौजा के गरीब आदिवासी मूलवासी किसानों से रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि देने के लिए रुपैया जमा ले लिए पर रजिस्टर टू का नकल नहीं दिए।मांगने पर जेल भेजने का धमकी देते हैं। 15 दिनों तक दिन रात किसान धरना दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुआ। गांडेय, बेंगाबाद, गिरिडीह अंचल सहित पूरे गिरिडीह जिला के अंचल अधिकारी किसानों को रजिस्टर टू नहीं दे रहे हैं। रजिस्टर टू में छेड़छाड़ कर रहे हैं। किसान का जमीन अवैध तरीके से भूमाफिया के नाम पर कर दे रहे हैं।आवाज उठाने पर झूठा मुकदमा कर दे रहे हैं। झारखंड हाईकोर्ट ने भी रजिस्टर टू देने का निर्देश झारखंड सरकार को दिया है फिर भी अधिकारी किसानों को उसके अधिकार से वंचित कर रहे हैं। गांडेय विधान सभा उप चुनाव में झारखंड की भावी मुख्यमंत्री श्रीमती कल्पना सोरेन के भाग्य का फैसला आप गांडेय विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं के हांथ में होगा इसलिए आप उन्हे कहें कि चुनाव में नामांकन होने से पहले वे किसानों का लंबित काम करवा दें ताकि किसान जनता पार्टी को सदस्य और गांडेय के किसानों को कल्पना सोरेन को हराने के लिए ना ही अपना खून पसीना बहाना पड़े और ना ही इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी देना पड़े। कोडरमा लोकसभा के प्रत्यासी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से भी किसान यह सवाल पूछेंगे कि आपने किसानों को रजिस्टर टू दिलाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से बात कर किसानों को रजिस्टर टू दिलाने का जो वादा किया था उस वादा का क्या हुआ। आगामी 27 मार्च से किसान जनता पार्टी के सभी सदस्य गांडेय विधान सभा क्षेत्र के जनता के अदालत में अपना केस लेकर जाने का निर्णय लिए।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

आज के बैठक में किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, श्यामू बासके, नबी अंसारी, थूडा हेंब्रम, संचित गुप्ता, दासो मुर्मू, छत्रधारी सिंह, सनातन तिवारी, गंगाधर यादव, पूरन सिंह, हेमलाल सिंह, देवचंद्र यादव, धनेश्वर महतो, विजय कुमार, शुकुल नारायण देव, जोगेश्वर ठाकुर, बेडमिया देवी, अनिता मुर्मू, मंजू हंसदा, बसिया टुडू, टिपन ठाकुर, थांभी मंडल, सबीना सोरेन, सलोनी मरांडी, मालो सोरेन, सहित लगभग सभी संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page