हार का हिसाब बराबर करने उतरेंगी CSK की टीम


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 39वां मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम आमने-सामने होंगी. बीते 19 अप्रैल को सीएसके को LSG से हार का सामना करना पड़ा था जिसका हिसाब बराबर करने उतरेंगी CSK की टीम ।यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

रचिन रवींद्र का फॉर्म चेन्नई के लिए चिंता की वजह

सीएसके की नजरें अब अगले तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने पर होगी। चेन्नई के लिए अब तक अधिकतर रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने ही बनाए हैं। हालांकि सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र का फॉर्म नहीं है जो सीएसके का चिंता का विषय है।

पूरन और डिकॉक के लिए परेशानी बन सकते हैं मोईन अली

मोईन अली को पिछले मैच में डेरिल मिचेल की जगह प्लेइंग इलेवन में लाया गया था। वह सीएसके को LSG के बाएं हाथ के बल्लेबाजों विशेषकर क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन को चुनौती देने का मौका देते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में पूर्व में 6 बार आउट किया है। वह पावरप्ले में डिकॉक को जल्दी निशाना बनाने का विकल्प हो सकते हैं।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page