Heatwave Alert: गर्मी से सावधान! मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

Heat Wave Alert: उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी तापमान में थोड़ी सी गिरावट हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो मध्य, उत्तरी मैदानी इलाकों और दक्षिणी भारत के कई इलाकों में इस साल लू के दिनों की संख्या बढ़ सकती है. यानी इस बार ज्यादा दिनों तक लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल में गर्मी का असर सबसे ज्यादा पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में देखने को मिल सकता है.

Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

आठ दिनों तक लू चलने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत, उत्तरी मैदानी इलाकों और दक्षिण भारत के कई इलाकों में इस साल 2 से 8 दिनों तक लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में 7 अप्रैल तक बारिश और तूफान की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं 3 से 5 अप्रैल के बीच मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इसके साथ ही विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page