हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने निकाली भव्य शोभायात्रा…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

गिरिडीह:- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र का स्वागत मंगलवार को लोगों ने पूरे उत्साह के साथ किया। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के द्वारा नववर्ष का स्वागत भव्य रूप से किया गया। मंगलवार की अहले सुबह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

स्कूल के प्रधानाचार्य अनांद कमल के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा में विद्यालय के शिक्षक नलिन सिंह, राजीव तिवारी, राजेन्द्र बरनवाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुई। सभी भगवा ध्वज थामे हुए राष्ट्रभक्ति के साथ भगवान श्रीराम का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया। शोभा यात्रा की अगुवाई पैरेंड बैंड की टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा था। वहीं वाहन में भारत माता के साथ भगवान श्रीराम और आरएसएस के संस्थापक डॉक्टर केशव बलि राम हेडगेवार की झांकी को भी शामिल किया गया था।

Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

बरनवाल सेवा समिति व राष्ट्रीय कायस्थवृंद ने शोभायात्रा पर  पुष्पवर्षा कि इस दौरान शहर के कई हिस्सों में बरनवाल सेवा समिति, बरनवाल महिला समिति व राष्ट्रीय कायस्थवृंद के द्वारा शोभा यात्रा के उपर पुष्प वर्षा करने के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए शीतल पेय व अल्पहार की व्यवस्था की गई थी। टॉवर चौक के पास राष्ट्रीय कायस्थवृंद के चंदन सिन्हा, अभय सिन्हा, शिवेंद्र सिन्हा द्वारा लस्सी और पेयजल का वितरण किया गया।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page