चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बरगंडा में राहगीरों के लिए किया प्याऊ की शुरूआत…


गिरिडीह: भीषण गर्मी को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से बरगंडा स्थित वंडर वर्ल्ड के बाहर अस्थायी प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस प्याऊ का उद्घाटन सीसीआई के अध्यक्ष राहुल वर्मन, सचिव विकास गुप्ता, रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार व राज टेलीकॉम के रवि कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मजदूर दिवस के अवसर पर राज टेलीकॉम के सौजन्य से इस प्याऊ के माध्यम से सैकड़ो लोगों को सत्तू का शर्बत, मेंगो शर्बत, ठंडा पानी व चना-गुड़ उपलब्ध कराया गया।

तपती धूप में शीतल पेय मिलने से मजबूरी में बाहर निकलने वाले मजदूरों व राहगीरों ने काफी राहत महसूस किया व इस व्यवस्था के लिए आयोजकों की सराहना की। अध्यक्ष राहुल वर्मन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतल पेय की व्यवस्था की गई है जहां हर दिन अलग-अलग फ्लेवर के शीतल पेय उपलब्ध कराए जाएंगे। यह अभियान जून महीने तक लगातार जारी रहेगा। उद्घाटन के मौके पर अमरनाथ मंडल, गोपाल भदानी, सुदीप गुप्ता, मशरुर आलम सिद्दीकी, पिंकी अग्रवाल, अन्नू प्रिया, मनोहर वर्मा, प्रदीप मंडल, अजय कुमार, राहुल कुमार, संटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page