Indigo success story:दो दोस्त मिलकर शुरू की कंपनी, एयरबस से ली उधारी,आज 7.54 बिलियन डॉलर की खड़ी कर दी नेट वर्थ…


 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है. जिसकी शुरुआत 2006 में हुई थी और आज देश के घरेलू बाजार में इसकी सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी है। इसकी शुरुवात दो दोस्‍त राहुल भाटिया जो दिल्ली के रहने वाला हैं और राकेश गंगवाल जो की अमेरिका का रहने वाला है ने मिलकर इस कंपनी की नींव डाली थी. राहुल भाटिया और राकेश ने कंपनी की शुरुआत से पहले इस सेक्‍टर की कई दिग्‍गज कंपनियों में काम कर चुके थे. ऐसे में उन्‍हें अच्‍छा खास नॉलेज था. राहुल ने राकेश के सामने एयरलाइन कंपनी खोलने का प्रस्‍ताव रखा और फिर 2004 में डिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की शुरुआत हो गई.

उधारी के विमान पर शुरू हुई फ्लाइट

जिस समय इंडिगो की शुरुआत हुई थी, उस दौरान एविएशन सेक्‍टर भारी संकट से जूझ रहा था. इसके बावजूद दोनों ने कंपनी खोलने की ठान ली. उन्‍हें उसी साल एयरलाइन शुरू करने का लाइसेंस भी मिल गया, लेकिन कंपनी के पास विमान नहीं होने के कारण 2006 तक सेवाएं शुरू नहीं हो पाई. गंगवाल ने अपनी जान-पहचान के चलते कंपनी को एयरबस से उधारी पर 100 विमान दिलाए और फिर 4 अगस्‍त 2006 से कंपनी ने अपनी उड़ान भरना शुरू कर दिया।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

इस तरह सफल हुई कंपनी

इंडिगो ने जब अपना सफर शुरू किया तो कई कंपनियां मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. ऐसे में बड़ी कंपनियों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना आसान नहीं था. ऐसे में कंपनी ने एक प्‍लान बनाया और अपना टारगेट कस्‍टमर सेट किया. कंपनी ने ऐसे लोगों पर फोकस किया, जो हवाई सफर करना तो चाहते थे, लेकिन उनके पास ज्‍यादा पैसे नहीं थे. इस प्‍लान के साथ इंडिगो के टिकट खूब बिके और उसे नुकसान भी न के बराबर हुआ. फिर कंपनी एक के बाद एक शहरों को जोड़ने लगी और कम कीमत में लोगों हवाई सफर कराना शुरू कर दिया. यहां तक की हवाई चप्‍पल पहनने वाले व्‍यक्तियों का भी प्‍लेन में बैठने का सपना साकार हुआ.

रोजाना 1800 उड़ान भरती हैं

वर्तमान में इंडिगो रोजाना 1800 विमानों का संचालन कर रही है. देश के 78 शहरों के लिए इंडिगो के विमान उड़ान भरते हैं. इंडिगो के बेड़े में 314 विमान हैं जो दुनिया के 26 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस तक पहुंचाते हैं. 

राहुल भाटिया का नेट वर्थ

ब्लूमबर्ग के अनुसार, इंडिगो के फाउंडर राहुल भाटिया की नेट वर्थ 7.54 बिलियन डॉलर है. रुपयों में 62,870 करोड़ रुपये से कुछ अधिक है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page