JAC 10th 12th Scrutiny 2024: 10वीं-12वीं के नंबर से नहीं हैं खुश तो स्क्रूटनी के लिए करें आवेदन, यह है प्रक्रिया


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

JAC Class 10th-12th Scrutiny: झारखंड बोर्ड 10वीं -12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, बोर्ड ने उन्हें स्क्रूटनी की सुविधा दी है। छात्रों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2024 तक है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एक पत्र जारी किया है। इसके मुताबिक मैट्रिक छात्रों को 450 रुपये और इंटर के छात्रों को 750 रुपये का शुल्क प्रति विषय के लिए देना होगा। जेएसी ने साफ किया है कि पहले से मूल्यांकित प्रश्नों को दोबारा से मूल्यांकित नहीं किया जाएगा। 

Link: www.jac.jharkhand.gov.in

स्कूरूटनी के लिए आवेदन जमा करने की विधि निम्नवत् होगी

🔹 परिषद के वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए देय प्रपत्र में अपना पंजीयन करेंगे एवं, वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा – निर्देश के अनुरूप आवेदन प्रपत्र भरेंगे।

🔹प्रत्येक सैद्धांतिक विष्य का पुनरीक्षण शुल्क माध्यमिक परी्षा के लिए ₹450/- (चार सौ पचास) रूपये तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ₹750 / -(सात सौ पचास) रूपये सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से देय होगा। 

🔹 स्क्रूटनी मात्र सैद्धांतिक परीक्षा अर्थात् उतपुस्तिका के माध्यम से आयोजित परीक्षा के लिए ही मान्य होगा, Pratical एवं Internal assesment में प्राप्त अंकों की स्कूरूटनी पर विचार नहीं किया जाएगा।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

1.स्क्रूटनी में मात्र निम्न बिन्दुओं पर ही विचार किया जाएगा

 (क) अंदर के पृष्ठों में नियोजित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसे मुख्य पृष्্ठ पर अंकित करते हुए योग में सुधार किया जाएगा।

 (ख) अगर कोई प्रश्नोत्तर बिना मूल्यांकन के रह गया है तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा।

 (ग) अंकों का योग अगर सही नहीं है तब उसमें सुधार किया जाएगा।

🔹स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले छात्रों को स्पष्ट किया जाता है कि स्कूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है जिससे अंक वृद्धि की संभावना कम रहती है। अतएव बार्षिक परीक्षा – 2024 के अनुत्तीर्ण छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्क्रूटनी के फलाफल की प्रतीक्षा किए बिना सम्पूरक (Comparmentail ) परीक्षा – 2024 अथवा वार्षिक परीक्षा- 2025 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकतेहैं। 

🔹निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

🔹निर्थारित तिथि के बाद अथवा डाक / कूरियर / ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजा गया स्कूरूटनी हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएणा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page