Lok Sabha Election 2024: झारखंड की चार सीटों पर 9 बजे तक 11.74 प्रतिशत मतदान, निष्पक्ष मतदान के लिए वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की निगरानी


गिरिडीह: छठे चरण में लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड की चार सीट रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. वोटिंग में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के जरिये इन चारों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 8,963 बूथों पर नजर रख रहा है.

सुबह नौ बजे तक झारखंड में 11.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

रांची में 12.19 प्रतिशत, धनबाद में 11.75 प्रतिशत, जमशेदपुर में 10.05 प्रतिशत तथा गिरिडीह में 12.91 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक हुआ है।

चारों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 8963 बूथ..

इन चारों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 8,963 बूथों पर मतदान जारी है। इनमें 3,361 मतदान शहरी तथा 5,602 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। ये सभी मतदान केंद्र 5,004 जगहों पर बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 82,16,506 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 40,09,290 महिलाएं हैं।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

कुल 290 थर्ड जेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहली बार एक थर्ड जेंडर सुनैना किन्नर धनबाद संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page