अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह, ऑस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड से बाहर…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रनों से धूल चटा दी। इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिससे यह मैच उनके हिस्से में आया। जिसके कारण अब ऑस्ट्रेलिया टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

बता दें की मैच के दौरान बांग्लादेश के तरफ से लिटन दास का शानदार प्रदर्शन रहा।लिटन दास ने उम्दा बल्लेबाजी की है जिससे उन्होंने विकेट नहीं गवाया और एक छोर से डटे रहे। वही बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो किसी ने भी ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जिससे मैच को जीता जा सके। सौम्य सरकार, लिटन दास और तौहीद हृदोय ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। हालांकि लिटन दास ने अपना अर्धशतक 41 गेंद में ही पूरा किया लेकिन फिर भी उन्होंने बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाई। जबकि अफगानिस्तान के लिए राशिद खान बेहतर प्रदर्शन कर हीरो साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया जबकि नवीन उल हक ने 4 विकेट अपने नाम किया और गुलबदीन नईब और फजलहक फारूकी के खाते में एक-एक विकेट गया। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

अफगानिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम ने बहुत ही धीमी शुरुआत की।गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं जादरान ने 29 गेंदों में 18 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कोई खास जलता नहीं दिखाई। अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 रन बनाए। कप्तान राशिद खान ने जरूर कई बड़े स्ट्रोक खेले और उनकी वजह से ही अफगानिस्तानी टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही।उन्होंने 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। अफगानिस्तान ने 20 ओवर्स में 115 बनाए। वाहइन बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट अपने नाम किए।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page