पहले रुझान मे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आजसू के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी आगे


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

पहले रुझान मे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आजसू के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी आगे।

झारखंड के गिरीडीह लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग हुई। यहां पर कुल 66.14 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार जयराम कुमार महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के मथुरा प्रसाद महतो, ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन (आजसू) के उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के बीच है।

मतगणना के दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना केंद्र बाजार समिति में सभी अधिकारी एवं कर्मी पहुंच चुके है सारी तैयारियां हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू होगी।उसके बाद ईवीएम मशीन की काउंटिंग की जाएगी।और यह मतगणना पूरे 24 राउंड में की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो जाए इसके लिए सारे इंतजाम किए गए है। आगे उन्होंने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सिरसिया में स्थित ईवीएम वैरहाऊस में सभी ईवीएम और वीवी पैड को रखा जाएगा। बता दें कि चुनाव के रुझान दोपहर 12 बजे तक आने शुरू हो सकते है।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page