Delhi के IGI Airport पर बड़ा हादसा, कई कारें मलबे में दबी 


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

आज अहले सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बारिश के कारण टर्मिनल की छत नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरी । मिली जानकारी के अनुसार  इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत और नौ व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

बता दें की यह हादसा आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर सुबह करीब 5 बजे की है। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए दमकल विभाग के चार फायर टेंडर एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिए गए थे। 

 इस हादसे के बारे में बताया गया कि यह बारिश के कारण छत की सीट नीचे गिरी है जिस वजह से छत की सीट के एक हिस्से के साथ उन्हें सपोर्ट देने वाले लोहे की कुछ बीम भी नीचे गिर गई और यह मलवा टर्मिनल में खड़ी गाड़ियों समेत टैक्सियों पर गिरा जिससे लोग नीचे दब गए। अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा सुबह करीब पांच बजे गिर गया। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है और आपातकालीन कर्मी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं”।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page