राजस्थान के कोटा का एक ऐसी मंदिर जहां छात्र-छात्राओं के लिए है मन्नत की दीवार…


 

राधा कृष्ण के दीवाने तो दुनिया में भारी पड़े हैं और देश के विभिन्न जगहों पर इनकी मंदिर है । दुनिया भर के प्रेमी जोड़े राधा कृष्ण से तरह-तरह के मन्नत मांगते हैं। लेकिन कोटा में राधा कृष्ण का एक खास मंदिर है। जहां प्रेमी जोड़े मन्नत मांगने नहीं आते बल्कि यहां हजारों हजार विद्यार्थी अपनी मन्नत लेकर बहुत ही श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं। बता दे की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आए सारे बच्चे इस मंदिर में आकर माता देखते हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

राजस्थान के कोटा में स्थित यह राधा कृष्ण का मंदिर मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है। 

छात्रों का अटूट विश्वास है कि इस मंदिर की दीवार में संदेश लिखने से भगवान श्री कृष्णा मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। इसलिए कोटा में तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राएं मंदिर जाकर अपने मन की बात मंदिर के दीवारों में लिखते हैं और माथा टेकते हैं।

विज्ञापन

 इस मंदिर के बारे में पुजारी बताते हैं कि यह मंदिर सन 2000 में शुरू हुई थी और मंदिर के पुजारी ने विश्वास की दीवार को मंदिर के अपमान के रूप में देखा था लेकिन जब दीवार पर लिखा छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में पास कर ली और वह वापस मन्नत पूरी करने के लिए मंदिर में आए तो छात्रों ने पुजारी को इस बारे में बताया यह सुनकर पुजारी भी आश्चर्यचकित रह गए। बस फिर क्या था उसे दिन से यह दीवार विश्वास की दीवार के रूप में प्रचलित हो गई यहां हर छात्र आते हैं और अपनी मनोकामनाएं दीवार में लिखते हैं और भगवान श्री कृष्ण से उसे पूरी करने की प्रार्थना भी करते हैं। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

यहां हर छात्र अपनी मनोकामनाएं दीवार में लिखना है कोई लिखता है कि मेरा नीट 2025 में सिलेक्शन हो जाए, तो कोई लिखता है भगवान मुझे एम्स कॉलेज मिल जाए, कोई अपने माता-पिता के लिए मन्नत मांगता है तो कोई खुद के भविष्य के लिए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब दीवार मनाता से भर जाती है तो हर तीन से चार महीने में पेंट कर दिया जाता है और छात्र-छात्राएं वापस से इसमें अपनी मन्नत लिखना शुरू कर देते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page