लोकसभा का पहला सत्र हुआ आज शुरू, Pro-tem स्पीकर ने ली शपथ 


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। इसी के साथ आज और मंगलवार को नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। पहले सत्र में सरकार की प्राथमिकता नए लोकसभा स्पीकर का चुनाव, सदस्यों के शपथग्रहण से लेकर राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए संयुक्त अभिभाषण और उस पर धन्यवाद चर्चा प्रस्ताव होना है।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

बता दें कि बीजेपी के ओडिशा से आने वाले सीनियर नेता एवं लगातार सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया है। इस पर विपक्ष ने आपत्ति भी जताई है। विपक्ष ने कहा है कि सरकार ने इस पद के लिए कांग्रेस सांसद के. सुरेश के दावे की अनदेखी की है, जो 8 बार के सांसद हैं। संसद के दोनों सदनों में टकराव की संभावना भी है। इसकी शुरुआत प्रोटेम स्पीकर पर नियुक्ति के साथ ही हो गई है।

विपक्ष के आरोपों को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि महताब लगातार सात बार के लोकसभा सदस्य हैं, जिसके चलते वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश 1998 और 2004 में सदस्य नहीं थे, जिस कारण उनका मौजूदा कार्यकाल निचले सदन में लगातार चौथा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ दिला चुकी है। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे।

 वहीं प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति ने लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने में महताब की सहायता के लिए कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), टी आर बालू (डीएमके), राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते (बीजेपी) और सुदीप बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस) को नियुक्त किया है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page