लचर बिजली आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पावर ग्रिड का घेराव…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह :- गावां प्रखंड में इन दिनों लचर विद्युत व्यवस्था एवं लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता अब सड़क पर आंदोलन करने को विवश हो गए हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण लोग गर्मी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर, पेयजल संकट एवं किसानों को सिंचाई तथा तकनीकी उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई है पंखा कूलर टीवी कोई काम का नहीं रहा ।

बिजली विभाग की इस दुर्दशा को देखते हुए शुक्रवार की रात्रि को ग्रामीणों के द्वारा गदर पंचायत में स्थित पावर प्लांट का घेराव किया गया वहीं संबंध में बात करने पर भागीदारी पार्टी के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार प्रजापति ने कहा कि पावर ग्रिड गांव में रहने के बावजूद भी हम लोगों को समुचित बिजली व्यवस्था प्राप्त नहीं होता है गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गयाएवं संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ अगर यही स्थिति रही तो 17 तारीख को सभी ग्रामीण मिलकर चक्का जाम करेंगे एवं धरना प्रदर्शन करेंगे।

वहीं ग्रामीण मिथलेश कुमार निर्झर ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हम लोग को उचित बिजली व्यवस्था नहीं मिल पाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ता है गर्मी में पीने की पानी की भी भरपूर समस्या है इस पर बिजली विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है ग्रामीण एहसान अली ने कहा कि लगभग एक-दो महीना से अगल-बगल के गांव में हम लोगों को बिजली नहीं मिल रही है और इस गर्मी में बिजली नहीं मिलने के कारण हम लोग आज पावर ग्रिड का घेराव कर रहे हैं ग्रामीण विनोद मंडल ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण पीने के पानी तक हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है मोटर पंखा सभी बंद है ग्रामीण लोकेश यादव ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है अतः बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें एवं ग्रामीणों के समस्या का समाधान करें ग्रामीण अजहरुद्दीन ने कहा कि आगामी बकरीद के त्यौहार नजदीक है और त्योहार में अगर विभाग बिजली सही से नहीं दिया तो हम सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पावर ग्रिड में कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी विपुल कुमार ने बताया कि गर्मी में ओवरलोड के कारण या समस्या आ रहा है 2 घंटा बिजली देकर 2 घंटा काटना पड़ रहा है अन्यथा बिजली का तार गल कर गिर जा रहा है विभाग को इसकी जानकारी दी गई है ऊपर से पदाधिकारी का ही आदेश है इसलिए लाइन काट रहा हूं ।

मौके पर मृत्युंजय कुमार प्रजापति, मिथलेश कुमार, विनोद मंडल, लोकेश यादव, दयानंद सोनी, अजहर आलम, एहसान आलम, पप्पू कुमार, लालू कुमार, सोहन विश्वकर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page