मतदाता सूची में अपने नाम और सीरियल नंबर का सत्यापन कर लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चलाया हैशटैग #NaamJancho…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह:- पूरे राज्य में चलाए जा रहे द्वितीय संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से #NaamJancho अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों ने अपने मतदान केंद्र पर बीएलओ के माध्यम से व आनलाइन मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर इस संबंध में हैशटैग #NaamJancho के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर ट्रेंड कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करना था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी भी इस अभियान का हिस्सा बने और लोगों को मतदाता सूची में अपने नाम और सीरियल नंबर की जांच करने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय #आई एम वेरीफाइड वोटर अभियान चलाया गया था। उसी की तर्ज पर इस बार लोगों से अपने नाम और क्रम संख्या की पहले से जांच करने की अपील की गई, ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। दोपहर 12 से एक बजे के बीच चलाए गए इस अभियान में पूरे जिले के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और युवाओं ने भी अपना जज्बा दिखाया। नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया प्रेरित: अभियान के माध्यम से नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए भी प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष तौर पर अभी 18 से 19 वर्ष के कई नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ सका है। उनसे आगे बढ़कर अपना नाम जुड़वाने और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने की अपील की गई। अभी जारी रहेगा यह अभियान: द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम फिलहाल जारी रहेगा। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से 10 दिन पहले तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने वाले वोटर इस बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

_आनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप या सीईओ, झारखंड की वेबसाइट ceo.jharkhand.gov.in या वोटर्स सर्विस पोर्टल voters.eci.gov.in_ के माध्यम से चुनाव के पहले तक मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की जा सकती है। यदि नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार के लिए आवेदन भी जमा जमा कराया जा सकता है। मतदाताओं के मोबाइल फोन में डाउनलोड कराया गया वोटर हेल्पलाइन एप: गुरुवार को अभियान के क्रम में प्रचार-प्रसार करते हुए सभी मतदाताओं के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है। पुनरीक्षण कार्य को लेकर बूथों पर लगाया जाएगा विशेष कैंप: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर 27 व 28 जून और तीन व चार अगस्त को सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। इसमें जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं तथा नाम, पता में त्रुटि होने पर सुधरवा सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका कोई व्यक्ति खुद भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है। 25 जून को शुरू हुआ है अभियान: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 25 जून को अभियान की शुरुआत की गई। इस अवधि में बीएलओ पर्यवेक्षकों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सहित नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए फार्म छह भरा जा रहा है। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम हटाने को लेकर फार्म सात व जिन मतदाताओं का नाम सूची में गलत अंकित है, उसे सुधारने के लिए फार्म आठ भरा जा सकता है। प्रपत्र 8 के ही जरिए एपिक स्मार्ट कार्ड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। निबंध पते पर डाक के माध्यम से स्मार्ट कार्ड पहुंचेगा। 25 जुलाई से नौ अगस्त तक चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर किसी भी तरह की शिकायत, आपत्ति या दावे की सुनवाई करेगा। विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के लिए 29 जुलाई को जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर सूची में योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। वहीं 30 जुलाई को रैन बसेरा और आश्रय गृहों में रह रहे मतदाताओं का सत्यापन व नए मतदाताओं का निबंधन किया जाएगा। सूची में दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए 31 जुलाई और 85 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के वंचित मतदाताओं के नाम शामिल करने के लिए 1 अगस्त को अभियान चलाया जाएगा। दो अगस्त को अभियान चलाकर थर्ड जेंडर के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page