Amazon Prime Day Sale 2024: शुरू हुई Amazon Sale और मिल रही भारी छूट, साइबर फ्रॉड भी हुए एक्टिव, ना करें ये गलती…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

अमेजन अपनी प्राइम डे सेल शुरू कर दिया है, अमेजन की ये सेल रात 20 जुलाई को रात 12 बजे से शुरू होगी और 21 जुलाई की रात 12 बजे तक चलेगी. अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें अमेजन की इस सेल में आपको बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे.

अमेजन प्राइम डे सेल में आपको मोबाइल, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंस, सहित दूसरे प्रोडक्ट पर बेहतरीन छूट मिलेगी. अगर आप भी अमेजन सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसकी डिटेल हम यहां बता रहे हैं.

लैपटॉप पर मिलेगा 45 हजार तक का डिस्काउंट…

अमेजन की प्राइम डे सेल में आपको लैपटॉप पर 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. अमेजन की इस सेल में आप डेल, एचपी, लेनेवो सहित दूसरी कंपनियों के लैपटॉप खरीद सकते हैं. अमेजन प्राइम डे सेल में आपको लैपटॉप खरीदने पर 24 महीने की EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Samsung D Series पर मिलेगी छूट…

सैमसंग की इस स्मार्ट टीवी पर अमेजन प्राइम डे सेल में 27,000 रुपए की छूट मिलेगी. साथ ही सैमसंग के दूसरे टीवी पर भी आपको बेहतरीन ऑफर मिलेंगे. इसके अलावा एलजी, तोशिबा, सोनी सहित अन्य कंपनी के स्मार्ट टीवी पर आपको अच्छा खास डिस्काउंट मिलेगा.

होम अप्लायंस पर 55 प्रतिशत छूट..

अमेजन प्राइम डे सेल में घर में यूज होने वाले गैजेट्स जिन्हें हम होम अप्लायंस कहते हैं, उन पर 55 फीसदी की छूट दी जा रही है. इस सेल में आप रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर सहित दूसरे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

मोबाइल पर मिलेगी छूट…

स्मार्टफोन के शौकीन के लिए अमेजन प्राइम डे सेल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस सेल में आप प्रीमियम फोन्स को अच्छे खासे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. अगर आपने ये मौका मिस किया तो फिर शायद आपको कई महीने बाद अपना पसंदीदा फोन खरीदने का मौका मिले.

साइबर लोगों को ऐसे लगाते हैं चूना..

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को लूटने के लिए अक्सर मैसेज आदि का इस्तेमाल करते हैं. ये मैसेज फोन पर ईमेल, WhatsApp, Telegram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आ सकता है. इस तरह के मैसेज में भारी डिस्काउंट आदि की जानकारी होती है. ऐसे मैसेज में एक लिंक होता है, जो असल में खतरनाक लिंक होता है. इस पर क्लिक करने से बचना चाहिए, ये आपकी जरूरी डिटेल्स को चोरी कर सकता है और आपकी जिंदगी भर की सेविंग लूट सकता है.

  1. -Advertisment-

    Picsart_23-02-13_12-54-53-489
    Picsart_22-02-04_22-56-13-543
    Picsart_24-02-06_09-30-12-569
    Picsart_24-03-22_12-08-24-108
    Picsart_24-03-22_12-11-20-925
    Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page