जिला नियोजनालय गिरिडीह द्वारा नगर भवन में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन,156 युवाओं का हुआ चयन…


गिरिडीह।  आज नगर भवन, गिरिडीह में जिला नियोजनालय गिरिडीह द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सम्मानित जनप्रतिनिधियों और वरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

रोजगार मेला की शुरुआत जिला नियोजन पदाधिकारी के स्वागत अभिभाषण के साथ हुई।जिला नियोजन पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर रोजगार विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों से बड़ी-बड़ी कंपनियों को जिले के युवाओं को पहचान कर रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके।कार्यक्रम में 21 विभिन्न सेक्टर्स की बड़ी कंपनियों ने भाग लिया और जिले के युवाओं को उनकी योग्यता और हुनर के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया।

इस मेले में गिरिडीह जिले के 1500 से 2000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 156 युवाओं का चयन किया गया और 453 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। ऑन स्पॉट दर्जन भर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।

वरीय अधिकारियों ने रोजगार मेला में लगे विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान श्रम अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा। जिला नियोजनालय की यह पहल युवाओं के भविष्य को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page