बरसात में Snake Biting का बढ़ जाता है डर, जानें सांप काटने पर कैसे बचाएं जान, भूलकर भी ना करें ये गलतियां


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Snake Biting : बरसात में सांप काटने से मौत की खबर आए दिन सुनने को मिल जाती है. ऐसे में बारिश में मन में डर बना रहता है कि कहीं सांप किसी को काट (Snake Biting) न ले. बच्चों की चिंता ज्यादा होती है. इसलिए इस डर से बचने के लिए सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि सांप काटने पर शरीर पर कैसे निशान पड़ते हैं, इसके क्या लक्षण होते हैं, डॉक्टर के पास जाने से पहले आपको क्या-क्या करना चाहिए. यहां जानें इन तमाम सवालों के जवाब, जिससे सांप काटने के बाद किसी की जान बच सकती है…

सांप काटने की पहचान क्या है..

डॉक्टर के मुताबिक, जब कभी जहरीला सांप काटता है, तब आमतौर पर दो निशान बनते हैं. अगर छोटे-छोटे कई निशान हैं तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि जिस सांप ने काटा है, वह कम जहरीला हो सकता है. हालांकि, इलाज तुरंत शुरू कर देना चाहिए.

Advertisement

सांप जहरीला है या नहीं कैसे करें पहचान..

सांप काटने के बाद सबसे जरूरी होता है, उसे पहचानकर तुरंत इलाज करना। भारत में सांपों की कुल 250 प्रजातियां पाई जाती है. इनमें से 4 सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं. कॉमन कोबरा (नाग), सॉ-स्केल्ड वाइपर, कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर सबसे जहरीले माने जाते हैं. जहरीले सांप का फन देखने में त्रिकोण नजर आता है और सांप गैर जहरीला है तो उसका सिर सामान्य रहता है.

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

सांप काटने के क्या-क्या लक्षण हैं..

अगर सांप काट ले और उसका जगह शरीर में फैल रहा है तो उल्टी आना, अकड़न, कंपकंपी, एलर्जी, पलकों का गिरना, घाव के चारों तरफ सूजन, जलन, लाल होना, त्वचा का रंग बदलना, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सिरदर्द, और जी मिचलाना जैसे लक्षण दिखते हैं. लकवा मारना ,पल्स तेज होना, थकान, मांसपेशियों में कमजोरी, प्यास लगना और ब्लड प्रेशर लो होने की समस्या भी हो जाती है.

सांप काट ले तो क्या करें..

1. सांप काटने पर तुरंत इंसान को सांप से दूर करें और एंबुलेंस बुलाएं.

2. सांप ने दिल के नीचे वाले हिस्से में काटे तो तुरंत उस इंसान को लिटा दें.

3. जहर फैलने से रोकने के लिए उसे व्यक्ति को शांत रखें.

4. सांप काटने वाली जगह को ढीली और साफ पट्टी से ढंक दें.

5. घाव के आसपास कोई ज्वेलरी, धागा बंधा है तो तुरंत खोलकर हटा दें.

6. सांप ने पैर में काटा है तो तुरंत जूता उतरवा दें.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

 

सांप काटने पर क्‍या नहीं करना चाहिए..

1. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न दें.

2. घाव दिल के ऊपरी हिस्‍से में है तो इसे काटे नहीं.

3. जहर बाहर निकालने के लिए चूसने की कोशिश न करें.

4. घाव पर बर्फ या कुछ और न रखें.

5. कैफीनयुक्‍त या अल्‍कोहल पीने या खाने को न दें.

 6. जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है, उसे चलने न दें और तुरंत अस्पताल ले जाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page