Jio चुपके से लाया 2 जोरदार प्लान, 189 और 479 रुपये प्लान्स में मिलेंगे धांसू बेनिफिट्स…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

रिलायंस जियो ने इस महीने की 3 तारीख से अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने कीमतों में छोटा मोटा बदलाव नहीं बल्कि 25 फीसदी तक दाम बढ़ाए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी करने के साथ ही जियो ने लिस्ट से कुछ सस्ते और किफायती जैसे 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान को हटाया भी है। ऐसे में यूजर्स को सस्ते प्लान्स तलाशने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में अब जियो ने करोड़ों यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है। 

जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन दूर करते हुए दो बेहद सस्ते और किफायती प्लान्स को पोर्टफोलियो में जोड़ा है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को कम पैसे में लंबी वैलिडिटी की सुविधा मिलेगी। जियो ने इन नए प्लान्स की कीमत 189 रुपये और 479 रुपये है। आइए आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

Jio का 189 रुपये का प्लान..

आपको बता दें कि जियो ने दोनों रिचार्ज प्लान्स को अपने My Jio Apps के वैल्यू सेक्शन (Value Section) में तहत लॉन्च किया है। अगर 189 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी देती है। आप 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 300 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको सिर्फ 2GB डेटा मिलता है। अपने सभी रेगुलर प्लान की तरह जियो इसमें ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन देती है। 

Jio का 479 रुपये वाला प्लान..

जियो के अगर 479 रुपये वाले नए प्लान की बात करें तो यह प्लान लंबी वैलिडिटी वाले यूजर्स के लिए बेस्ट है। इसमें आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। पूरी वैलिडिटी के लिए आपको 1000 SMS दिए जाते हैं। इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो इस प्लान में 84 दिनों के लिए 6GB डेटा ऑफर करता है। 

आपको बता दें कि जियो के ये दोनों नए प्लान्स उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन बन जाते हैं जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए। लेकिन अगर आपको वैलिडिटी के साथ अधिक डेटा चाहिए तो यह आपके लिए नहीं हैं। इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स को लेने के लिए आपको My Jio ऐप से रिचार्ज करना होगा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page