जमीन कारोबारी अनिल यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इलाके में फैली थी सनसनी


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर 28 नंबर गली के निवासी और जमीन कारोबारी अनिल यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह जब आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह टावर चौक के पास जाम कर दिया, तब पुलिस ने उनकी मांग मानते हुए बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के तुरंत बाद एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी थी। घटना में इस्तेमाल हथियार और वह वाहन, जिसमें अनिल यादव का शव ढोकर जिले के पीरटांड इलाके में फेंका गया था, बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर अनिल यादव और हत्यारे के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद  हत्यारे ने अनिल यादव की हत्या कर दी।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

मंगलवार दोपहर 3 बजे अनिल यादव का शव बरामद किया गया था, और शाम 8:00 बजे शव की पहचान हुई। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन हुआ और 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सरिया में सरकारी सेवक के रूप में कार्यरत है। बताया जाता है कि अनिल यादव और आरोपी घर पैसा लेने गया था, जहां दोनों के बीच झड़प हुई और गुस्से में आकर बैजू रविदास ने अनिल यादव की हत्या कर दी।

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज खेताडाबर मार्ग स्थित खुखरा मोड़ के पास प्लास्टिक में लिपटी हुई लावारिस शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। स्थानीय थाना को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौतम कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को सड़क पर लाकर जांच शुरू की। शव पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले और गर्दन, उंगली, और हाथ को भी काटा गया था।

अनिल यादव की हत्या कहीं और कर, शव को एक सादे रंग की कार में लादकर खुखरा मोड़ के पास फेंका गया था। अपराधियों ने भारी बारिश का फायदा उठाते हुए लाश को सड़क किनारे फेंक दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page