बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में ABVP ने गिरिडीह में किया प्रदर्शन


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह: पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर मोमिता के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) गिरिडीह ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन झंडा मैदान से शुरू होकर टॉवर चौक तक गया, जिसमें बड़ी संख्या में ABVP के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

प्रदर्शन के दौरान ABVP के जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों से महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घटनाएं मानवता को शर्मसार कर रही हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार इन मामलों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। मंटू मुर्मू ने कहा कि TMC के गुंडों द्वारा अनेकों दुष्कर्म किए गए हैं, लेकिन ममता सरकार ने उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है।

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा, “कोलकाता में हाल ही में मेडिकल की छात्रा के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की गई। इस घटना को पहले आत्महत्या का मामला बताकर दबाने की कोशिश की गई, लेकिन जब इसने तूल पकड़ा, तब जाकर इसे हत्या माना गया।” उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में ABVP के कई महत्वपूर्ण सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें गिरिडीह कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, नितेश तिवारी, अनीश राय, सिमरन कुमारी, पूनम कुमारी, अर्पिता कुमारी, राजेश यादव, रोहित बर्नवाल और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने एक स्वर में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page