गिरिडीह पुलिस ने फ्लिपकार्ट और गैस कनेक्शन के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो फ्लिपकार्ट और गैस कनेक्शन के नाम पर आम नागरिकों से धोखाधड़ी कर रहे थे। ये गिरफ्तारी गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से हुई, जहां पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 20 वर्षीय उमेश कुमार मंडल और 21 वर्षीय दीपक कुमार मंडल शामिल हैं, दोनों ही गिरिडीह के जमुआ-नवडीहा थाना अंतर्गत बेहराडीह गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसका उपयोग ये साइबर ठगी के लिए करते थे।

साइबर ठगी का तरीका:

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर नंबर पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर पंजीकृत कर देते थे। जब भी कोई ग्राहक अपने रिफंड या अन्य समस्याओं के लिए कस्टमर केयर पर संपर्क करता, ये लोग खुद को कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताकर उसे गुमराह करते और धोखाधड़ी करते थे।

इसी तरह, ये आरोपी इंड्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के नाम पर भी साइबर ठगी करते थे। ये लोग अपने फर्जी मोबाइल नंबर को IGL के कस्टमर केयर नंबर पर पंजीकृत कर देते थे और फिर ग्राहकों को गैस कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई:

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी मिली कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम नागरिकों से ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में पु०ज०नि० पुनीत कुमार गौतम, स०अ०नि० गजेन्द्र कुमार, आ0 488 दामोदर प्रसाद मेहता, और आ0 774 अरुण कुमार को शामिल किया गया।

पुलिस टीम ने बेंगाबाद क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से साइबर ठगों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए जांच कर रही है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page