Independence Day 2024: गिरिडीह में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उल्लास से मनाया गया…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

गिरिडीह: आजादी के 78वें साल के जश्न ने गिरिडीह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पूरे शहर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई, जब तिरंगा शान से लहराता नजर आया। हर गली, हर चौक, और हर मोहल्ला, स्वतंत्रता दिवस की खुशियों से सराबोर रहा। जिला प्रशासन का मुख्य समारोह झंडा मैदान में आयोजित हुआ, जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने तिरंगे को फहराया और राष्ट्रीय गान के साथ उसे सलामी दी।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

शहर का माहौल: हर ओर देशभक्ति का जोश

झंडा मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस दिन को और भी खास बना दिया। इसके अलावा, जिला समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने, और पुलिस लाइन में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर, स्वतंत्रता के अमर नायकों को श्रद्धांजलि दी। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों, स्कूलों और कॉलेजों में भी तिरंगा फहराकर देश की आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

ध्वजारोहण के बाद, झंडा मैदान में जिला वासियों के बीच उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा का संदेश गूंजा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शांति और एकता के साथ हम सब मिलकर गिरिडीह को विकास के शिखर तक पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही देशप्रेम और भाईचारे की भावना को साथ लेकर हम समाज एवं देश को और बेहतर बनाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे और एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।

स्वतंत्रता दिवस का उत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर शहर भर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने नृत्य, गीत, और नाटक प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को जीवंत कर दिया। स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं ने बच्चों के मन में देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page