Jharkhand Weather Upadate : झारखंड में मानसून सक्रिय, इन इलाकों में बारिश के अनुमान


झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रांची: झारखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज भी मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कोल्हान क्षेत्र के साथ-साथ सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, और कोडरमा जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, रांची, गुमला और हजारीबाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। संभावित स्थिति को देखते हुए, पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

18 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 अगस्त को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, लोहरदगा, बोकारो, और रामगढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का प्रभाव आगामी चार दिनों तक राज्य में दिखाई देगा, जिससे राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही, पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

19 और 20 अगस्त को भी बारिश की संभावना

19 अगस्त को हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, रांची, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम तथा सिमडेगा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 20 अगस्त को रांची, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, और सरायकेला-खरसावां जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में जारी इस अलर्ट के चलते लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार अपने घरों में ही रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page