सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन..


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में IQAC के बैनर तले मेहंदी प्रतियोगिता एवं कार्ड मेकिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 16.8.2024 एवं 17. 8. 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम के संबंध में डायरेक्टर सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रशिक्षणार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा का निखार होता है और भविष्य में विभिन्न संस्थाओं में जाकर वे अपनी कला का प्रदर्शन कर पाते हैं।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि शिक्षा के सर्वांगीण विकास में प्राचीन काल से आर्ट एंड क्राफ्ट का विशेष स्थान रहा है भले ही वर्तमान परिवेश में आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षा का प्रारूप में परिवर्तन आया है। मीडिया प्रभारी प्रो.कौशल राज ने कहा कि कला सभी में छुपी हुई होती है सिर्फ उसे तरासने की आवश्यकता है और यह कार्य प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बड़े तन्मयता से करवा लिया जाता है। यह कार्यक्रम कौशल राज, डा. शमा परवीन, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. सोमा सूत्रधर के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ.ओमप्रकाश कुमार राय, डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो.पोरस कुमार, प्रो.धर्मेंद्र मंडल, राजेश, मिंकल पूजा, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page