राजधनवार:- विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल समिति द्वारा मनाया गया 60 वा स्थापना दिवस…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

दिनांक 28 अगस्त बुधवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत सत्य सनातन सेवा समिति घोरथम्भा में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल प्रखंड राज धनवार समिति द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना दिवस (षष्ठी पूर्ति वर्ष)कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् झारखंड़ प्रांत के सह सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि आज हमलोगों विश्व हिन्दू परिषद् का 60वा स्थापना दिवस मना रहें हैं उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा जाति और धर्म पर हुआ तो स्वाभाविक रूप से यह देश मां भारती को समर्पित सनातनियों का है।उन्होंने कहा कि आज यदि आर एस एस और विश्व हिन्दू परिषद् संगठन न होता तो यह वर्तमान भारत भी अनेक टुकड़ों में बंट गया होता।

 वही हजारीबाग विभाग धर्माचर्या कृष्णदेव पाण्डे ने अपने संबोधन में कहाँ विश्व हिन्दू परिषद् अपने स्थापना काल से ही भारत सहित दुनिया के सभी हिन्दुओं की मानबिन्दुओं की संवर्धन काम कर रहा है, सांस्कृतिक, धार्मिक, समाजिक जीवन मूल्यों को बचाये रखने के लिए तत्पर है तथा भौगोलिक सीमाओं की रक्षा कैसे हो इसके लिए प्रयत्नशील है।बांग्लादेश जैसे हृदयविदारक घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हिन्दू जनमानस को राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक तीनों स्तर सजग रहने की आवश्यकता है।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

कार्यक्रम में शामिल स्वामी सीताराम शरण ने अपने संबोधन में कहाँ देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों तथा अखंड भारत के समर्थक देशवासियों के न चाहने पर भी वफादार देशवासियों के आंखों में धूल झोंक कर देश को पुनर्विभाजन का सपना देखने वाले तथा जनसंख्या के बल पर गज़वा ए हिन्द बनाने वाले लोग सक्रिय रूप से मौजूद हैं। इस से संभलना बहुत ही जरूरी हैं। 

विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री निरंजन कुमार ने कहा धर्मांतरण, लव-जिहाद के विरुद्ध समाज को संगठित रहने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल के प्रभाव आज पूरे देश में दिखाई दे रहा है राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा इसका उदाहरण है।

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

इस कार्यक्रम का संचालन विहिप प्रखंड मंत्री रॉबिन रवानी तथा अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हजारीबाग विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय बर्मा धर्म प्रचार श्री अमन कुमार जी विराट सिंह, जिला सेवा प्रमुख मनीष नारायण देव, श्रीमृत्युंजय पांडे जी बजरंग दल संयोजक आदित्य पांडे जी प्रखण्ड सह मंत्री पुरूषोत्तम पांडे जी प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख वासुदेव वर्मा जी दुर्गा वाहिनी शालू कुमारी मातृशक्ति रेनू सिन्हा पुरूषोतम सिंह मनोज गोसाईसहित दर्जनों महिलाएं और पुरुष उपस्थित , सत्य सेवा सनातन समिति के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु प्रसाद शर्मा जी राधा प्रसाद शर्मा जी लोकेश चौधरी नरेश रॉय अभय चतुर्वेदी समरूप विश्वास मनोज बरनवाल अभय पांडे कृष्णा वर्मा राजू पांडे महेंद्र चौधरी राधे विश्वकर्मा उपस्थित रहें।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page