सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेट की हुई शुरुआत …


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट की आज से शुरुआत हो गयी।अतिथियों ने दीप प्रजव्वलित कर शुभारंभ किया।

 मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा , अति विशिष्ट अतिथि लोकजनशक्ति पार्टी के राज कुमार राज , विशिष्ट अतिथि प्रमोद अग्रवाल, विकास खेतान, सीबीएसई आब्जर्वर गोविदं झा ,मैचों के रेफ़रीस एवं स्कूल निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा , डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा , उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला , सीनियर एडमिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा, स्पोर्ट्स टीचर धनञ्जय कुमार , घनश्याम एवं अजय कुमार उद्घाटन पर उपस्थित रहे। 

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

स्पोर्ट्स के कुछ विशेष मानदंड है और वे विशेष मैचों पर लागू होते हैं। मैच शुरू होने के पूर्व इन्ही स्पोर्ट्स मानदंडों सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथिगणों सीबीएसई ऑफिशल्स ने स्कूल फ्लैग एवं सीबीएसई फ्लैग का झंडोतोलन किया फिर स्पोर्ट्स ग्राउंड में जाकर सभी खिलाडियों का परिचय लेकर उन्हे शुभकामनाएं व्यक्त की। शनिवार से हो रही लगातार माध्यम बारिश ने आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही आसमान काले बादलों से ढका हुआ था और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी थी ।पर बारिश भी खिलाड़ियों के हौसलों को रोक नहीं पाई। तालियों की गूंज और मौसम की बौछार के बीच आज का लीग मैच शुरू हुआ । पुरुषवर्ग के लिए सर्वप्रथम खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपूर के बीच खेला गया। मुकाबला बड़ा दिलचप्स रहा । खेलगांव पब्लिक स्कूल ने अपना दबदबा बनाते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल के विरुद्ध एक के बाद एक दस गोल दागे। पूरे मैच में खेलगांव टीम विरोधी टीम पर हावी रही।

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

इस तरह एपीएस ने शानदार पारी खेलते हुए विरोधी टीम को 10 -0 के अंतराल से हराकर बढ़त बना ली। लीग का दूसरा मैच डीपीएस पटना और जमनाराम पब्लिक स्कूल बलिए के बीच खेला गया जिम्सी जमनाराम स्कूल ने डीपीएस पटना को 4-0 के अंतराल से हरा दिया। दिन का अंतिम मैच महिलावर्ग के लिए डीपीएस पटना और जमनाराम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया , जिसमे जमनाराम पब्लिक स्कूल ने अपना दबदबा बनाते हुए डीपीएस पटना को 1 -0 के अंतराल से हरा दिया। कल का मैच चार टीमों के बीच खेला जाना हैं जिनमे पुरुषवर्ग के लिए खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज बनाम सनबीम स्कूल बलिआ ,जमनाराम मेमोरियल स्कूल बलिआ बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल कानपूर , महिलावर्ग के लिए जमनाराम मेमोरियल स्कूल बलिआ बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर और सनबीम स्कूल बलिआ बनाम डीपीएस पटना के बीच खेला जाना है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page