हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात: 38 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ, 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी है। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाते हुए 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को अगस्त से लागू कर दिया है। इसके साथ ही, 12 अगस्त तक 38 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है। इस कदम को आगामी चुनावों के मद्देनजर सोरेन का एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

राज्य के कुल 52 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 39.44 लाख उपभोक्ता इस योजना के अंतर्गत आते हैं। इनमें से अब तक 38.41 लाख उपभोक्ताओं का 3,565 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया माफ किया जा चुका है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने इस योजना के तहत शेष बचे उपभोक्ताओं का भी जल्द ही बकाया माफ करने की योजना बनाई है, जो फिलहाल तकनीकी समस्याओं के चलते लंबित हैं।

बकाया माफी का लाभ राज्य के विभिन्न जिलों जैसे रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, चाईबासा आदि के लाखों उपभोक्ताओं को मिल चुका है। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत यह माफी उन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है, जिनकी मासिक बिजली खपत 200 यूनिट से कम है।

मुख्यमंत्री सोरेन के इस कदम को उनके शासन की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जिससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

ऐसे करें चेक

उपभोक्ता के पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए जिसमें किसी भी ऑनलाइन पेमेंट हो जाने वाला एप्लीकेशन होना चाहिए।

फोन पे पर बिल एंड रिचार्ज वाले कैटेगरी में जाए फिर वहां यूटिलिटीज वाले कैटेगरी में इलेक्ट्रिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें,फिर jbvnl का चयन करें और अपना कंज्यूमर नंबर और सबडिविजनल नंबर डालें और चेक करें।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

4 thoughts on “हेमंत सोरेन की बड़ी सौगात: 38 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ, 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू

  1. Six months se jyada ho gaya hai abhi tak bijli bill nahi aaya hai naya connection liya hai Chirachas Bokaro Jharkhand.Agar ek baar may 6 months se jyada ka bill aayega ya aur kitne din baad bill aayega toh hum kya kare.Ek baar may 15 – 20 hazar hum kaise denge yeh mere liye bahut mushkil hai.Aage Mukhyamantri Ji kya karenge mere liye.

    1. हो जायेगा अभी कुछ तकनीकी कारणों से रुका हुआ हैं जल्द ही ठीक करके माफ कर दिया जाएगा। निश्चित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page