खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और जमुनाराम मेमोरियल स्कूल बालिआ ने पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामनेट का खिताब अपने नाम किया


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

सालुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह में चल रहे ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना महिलावर्ग एवम जमुनाराम मेमोरियल स्कूल बलिया, उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया, जिसमें जमुनाराम मेमोरियल स्कूल, बलिया ने शुन्य के मुकाबले 4 गोल से दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना की टीम को पराजित कर विजेता खिताब अपने नाम कर लिया। वही रनर उप का खिताब डीपीएस पटना ने हासिल किया।

वहीं दूसरी ओर पुरुषवर्गों में खेले गए फाइनल में खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज ने अपने विजयरथ को कायम रखा। इसने शुन्य के मुकाबले 1 गोल से सनबीन स्कूल, बलिया को पराजित कर सबसे सफल टीम का खिताब हासिल किया। वही रनर उप में सनबीम स्कूल बलिआ ने जगह बनायीं। इसी तरह पांच दिन चलने वाले इस हॉकी टूर्नामनेट का आज सफल समापन हो गया।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

इस पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण सह उत्साह वर्धन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विद्यालय सभापति श्री अमरजीत सिंह सलूजा विद्यालय निदेशक श्री जोरावर सिंह सालुजा उपस्थित थे। सभापति श्री सलूजा ने विजेता टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हे शुभकामनाएं दी और वही जो इस खेल में जगह न बना पाएं उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सामाजिक सौहार्द एवं समरसता का साधन हैं।

Picsart_24-08-05_14-02-54-146
Picsart_24-08-05_14-02-08-600
Picsart_24-08-05_14-02-36-290

वही लीग मैच के समापन समारोह में पुरुषवर्गो में खिलाडियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया। जमुनाराम स्कूल के यश विश्वकर्मा को बेस्ट प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया। खेलगांव के वंचित को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट से पुरुष्कृत किया गया। सनबीम स्कूल के सुबित वर्मा को बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड दिया गया। महिलावर्ग में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल के संजना को बेस्ट प्लेयर से सम्मानित किया गया। वही जमुनाराम मेमोरियल की दूसरी खिलाडी रिया सिंह को वीमेन ऑफ़ द टूर्नामेंट से पुरुष्कृत किया गया। इसी तरह डीपीएस पटना के वेदिका को बेस्ट गोलकीपर के पुरुष्कार से नवाजा गया। प्राचार्य श्रीमती ममता शर्मा ने कहा कि खेल कूद मानव शरीर को मजबूत बनाता हैं। और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता हैं। विद्यालय के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह सलूजा ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में विद्यालय के शैक्षणिक अघिकारियों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page