गिरिडीह, चंदन: 75वें संविधान दिवस के अवसर पर सर जेसी बॉस विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, बाल संसद की प्रधानमंत्री प्रज्ञा कुमारी, हेड गर्ल रिया कुमारी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समारोह की शुरुआत बाल संसद की प्रधानमंत्री प्रज्ञा कुमारी और हेड गर्ल रिया कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद प्राचार्य और शिक्षकों ने भी दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया। इस दौरान प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन, नियम और कानून का पालन करना संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने विद्यार्थियों को क्लासरूम, विद्यालय और परिवार के नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए बताया कि अनुशासन से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि हमारे कार्यों का प्रतिफल भी उत्कृष्ट होता है।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की मूल भावना से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। समारोह में शिक्षक अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया, इंद्रदेव साव सहित पूरा विद्यालय परिवार, बाल संसद के पदाधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।