रांची: महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 2500 रुपये की राशि दिसंबर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी।
सचिव ने बताया कि नवंबर तक स्वीकृत सभी लाभुकों को योजना की राशि उपलब्ध करा दी गई है। दिसंबर में नए आवेदन स्वीकृत होने की संभावना है, जिनकी प्रक्रिया बीडीओ और सीओ स्तर पर चल रही है। यह योजना विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार द्वारा कैबिनेट में मंजूर की गई थी।
पेंशन योजनाओं पर भी अपडेट
सचिव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं, जैसे यूनिवर्सल पेंशन योजना का भुगतान नवंबर तक कर दिया गया है। वहीं, केंद्र प्रायोजित योजनाओं, जैसे- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का सितंबर माह तक का भुगतान हुआ है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के हिस्से की राशि दो महीने से लंबित है, जिसके कारण अक्टूबर और नवंबर का भुगतान नहीं हो सका है। राज्य सरकार इस मामले में केंद्र से जल्द राशि जारी करने की अपील कर रही है ताकि लाभुकों को समय पर उनका लाभ मिल सके।