बेंगाबाद प्रखंड के महुआर पंचायत अंतर्गत बसमत्ता गांव में रविवार को वर्षों से चले आ रहे 2 एकड़ 55 डिसमिल जमीन विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हुआ। इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित की गई, जो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चली। पंचायती में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाकर विवाद खत्म कर दिया गया।
विवाद का इतिहास
यह विवाद शंकर पासवान और दिलीप पासवान के परिवार के बीच कोकिल तिवारी और उनके गोतिया से था। बताया गया कि यह जमीन शंकर पासवान को भूदान योजना के तहत सरकार ने वर्षों पहले आवंटित की थी और इसके कागजात भी उन्हें सौंपे गए थे। कुल 2 एकड़ 55 डिसमिल जमीन में से कुछ हिस्से पर वन विभाग ने कब्जा कर लिया था। वहीं, करीब 10 कट्ठा जमीन पर कोकिल तिवारी और उनके परिवार ने खेती शुरू कर दी थी। इस विवाद को लेकर मामला बेंगाबाद थाने तक पहुंचा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
पंचायती में लिया गया निर्णय
रविवार को आयोजित पंचायती में मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, प्रखंड प्रमुख सुनील यादव, राम प्रसाद यादव, अधिवक्ता प्रवीण कुमार, पत्रकार जगन्नाथ मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पंचायत ने विवादित जमीन का निरीक्षण करने के बाद फैसला सुनाया। समझौते के तहत कोकिल तिवारी और उनके परिवार को 5 कट्ठा जमीन देने का निर्णय लिया गया।
दोनों पक्षों ने किया समझौता स्वीकार
दोनों पक्षों ने पंचायती के निर्णय को स्वीकार कर लिया और सुलहनामा पर हस्ताक्षर किए। सहमति बनी कि जल्द ही अमीन को बुलाकर जमीन की माप-जोख कराई जाएगी, जिसके बाद शंकर पासवान और दिलीप पासवान अपनी जमीन पर कब्जा करेंगे और 5 कट्ठा जमीन कोकिल तिवारी व उनके परिवार को सौंप दी जाएगी।
शांतिपूर्ण माहौल में हुआ विवाद का अंत
पंचायती के जरिए वर्षों पुराने विवाद का अंत शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। इस समझौते से न केवल दोनों पक्षों को राहत मिली है, बल्कि गांव में भी खुशी का माहौल है।