बेंगाबाद प्रखंड के गादी गांव निवासी प्रमीला देवी ने सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने इस संबंध में बेंगाबाद थाना में भी आवेदन दिया है।
प्रमीला देवी के अनुसार, 3 जनवरी की शाम करीब 7 बजे उनके बेटे सुदीप कुमार को आरोपी ने फोन कर सोनबाद स्थित अपने घर बुलाया। सुदीप के वहां पहुंचने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडे और रॉड से उसके साथ मारपीट की। जब सुदीप ने भागने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे खदेड़ते हुए उसके घर तक पहुंचकर दुबारा हमला किया।
पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी ने उनके बेटे के गले से सोने की चेन छीन ली। वहीं, दूसरे आरोपी ने उनके घर की अलमारी से ₹10,000 नकद निकाल लिए। बिरेंद्र मंडल ने उनके पति की जेब से ₹2,500 छीनकर फरार हो गया।
पीड़िता का कहना है कि घटना के समय उनके परिवार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धक्का-मुक्की की।
प्रमीला देवी ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।