गिरिडीह: स्थानीय झंडा मैदान में बुधवार शाम हस्तशिल्प मेला सह डिजनीलैंड मेले का भव्य उद्घाटन किया गया। झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की शुरुआत की।
देशभर के हस्तशिल्प उत्पादों के साथ 75 स्टॉल लगाए गए
मेले के प्रबंधक फिरदौस ने बताया कि इस बार मेले में कुल 75 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी, कश्मीरी शॉल, पंजाबी जूती, बंगाल की जामदानी साड़ी, लखनवी चिकन के परिधान, कश्मीर के ड्राई फ्रूट्स, राजकोट की ज्वेलरी, खादी के कपड़े, लेदर बैग सहित घरेलू उपयोग की वस्तुएं एवं श्रृंगार प्रसाधन सामग्री उपलब्ध हैं।
मनोरंजन और खानपान का भी विशेष इंतजाम
मेले में बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा, फूड स्टॉल और अन्य उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
25 फरवरी तक चलेगा मेला
मेले के आयोजकों ने बताया कि यह मेला आगामी 25 फरवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने गिरिडीह वासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर मेले का आनंद लें और हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करें।