गिरिडीह: सरकारी योजनाओं में गड़बड़ियों और घोटालों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंईयां सम्मान योजना के तहत एक बार फिर से बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पहले एक ही बैंक खाते में दो लाभुकों की राशि जाने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब एक और गंभीर मामला सामने आया है। इस बार एक ही खाते में चार लाभुकों की सम्मान राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
कैसे हुआ घोटाला?
मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले की बरमसिया वन पंचायत की चार लाभुक— सोनिया देवी, पानोमुनि हेंब्रम, यशोदा कुमारी और रधिया कुमारी ने मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन किया था। योजना के अनुसार, महिलाओं को सम्मान राशि दी जानी थी, लेकिन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक कैलाश महतो ने जानबूझकर इन महिलाओं के बैंक खातों की जगह अपने बेटे अभय आशीष के बैंक खाते का नंबर पोर्टल पर दर्ज कर दिया।
नतीजा यह हुआ कि चारों लाभुकों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि उनके खातों में न जाकर कैलाश महतो के बेटे के खाते में ट्रांसफर हो गई।
प्रशासन हरकत में, होगी कार्रवाई!
इस घटना के उजागर होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक को पत्र लिखकर कहा कि गलत खाते में भेजी गई राशि की तुरंत रिकवरी करने, सीएससी संचालक कैलाश महतो की आईडी रद्द करने और चारों लाभुकों को उनकी सम्मान राशि वापस दिलाने की सिफारिश की है।