गिरिडीह: जिला उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्री अप्पू कौशिक ने सिद्धो कान्हो-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं और किताबों की स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुस्तकालय में मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की और उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया। साथ ही, उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पुस्तकालय
जिला प्रशासन पुस्तकालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने में जुटा हुआ है, ताकि विद्यार्थियों को शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ाई करने का अवसर मिले। अधिकारियों ने बताया कि पुस्तकालय में बिजली, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल की गई हैं।
विद्यार्थियों से पुस्तकालय का सदुपयोग करने की अपील
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आसपास के विद्यार्थियों से पुस्तकालय में आकर शांतिपूर्ण वातावरण में अध्ययन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए एकाग्रता और एकांत बहुत जरूरी होता है, ताकि विद्यार्थियों का ध्यान कहीं और न भटके।