राज्य में जहां एक ओर मईया सम्मान योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसके माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं।
साइबर अपराधी अब खासतौर पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। वे सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बहाने फोन कॉल या मैसेज भेजकर लोगों से बैंक डिटेल और ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।
सतर्क रहें, तुरंत करें शिकायत
अगर आपको कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। साइबर अपराध से संबंधित शिकायतें करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना – 9798302117 (आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी)
साइबर ठगी का शिकार होने पर – हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं।
पुलिस इन मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करें।