झारखंड : साइबर अपराधियों ने बदला ठिकाना, इस जिले ने जामताड़ा को पीछे छोड़ देश के तीसरे नंबर पर जमाया कब्जा

Niranjan Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

झारखंड में साइबर अपराध का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। कभी ‘साइबर ठगी की राजधानी’ कहे जाने वाले जामताड़ा का दबदबा अब कम होता दिख रहा है, लेकिन ठगों ने अपने ठिकाने बदलकर अपराध की नई जमीन तैयार कर ली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देवघर जिला देश में साइबर ठगी के मामलों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

NCRP की चौंकाने वाली रिपोर्ट

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के अनुसार, 1 जनवरी से 4 मार्च 2025 के बीच 2,604 सक्रिय मोबाइल नंबर साइबर ठगी में इस्तेमाल किए गए। रिपोर्ट में देशभर के 74 जिलों को साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, जिनमें झारखंड के देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह और रांची शामिल हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि कभी साइबर ठगी का सबसे बड़ा केंद्र माना जाने वाला जामताड़ा अब 14वें स्थान पर आ गया है। यह इस बात का संकेत है कि अपराधी अब दूसरे जिलों में अपना नेटवर्क फैला चुके हैं।

राज्य सरकार और पुलिस की सख्त कार्रवाई

झारखंड सरकार ने साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं—

‘प्रतिबिंब’ ऐप का लॉन्च: नवंबर 2023 में लॉन्च हुए इस मोबाइल ऐप की मदद से पुलिस रियल-टाइम डेटा के जरिए साइबर ठगों को ट्रैक कर रही है।

नए साइबर थाने: रांची, लातेहार, हजारीबाग, दुमका, बोकारो, रामगढ़, चाईबासा और सरायकेला-खरसांवा में नए साइबर थानों की स्थापना की गई है।

पुलिस ट्रेनिंग: साइबर अपराधियों की नई-नई तरकीबों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

साइबर ठगी से कैसे बचें?

  • अनजान कॉल और मैसेज से सतर्क रहें। ओटीपी, बैंक डिटेल्स या निजी जानकारी किसी से साझा न करें।
  • पैसे प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं होती, धोखाधड़ी से बचें।
  • टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर निवेश से जुड़े ऑफर्स से सावधान रहें।
  • साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल पर करें।

साइबर ठगों से सतर्क रहें, जागरूक बनें!

साइबर अपराध के बदलते स्वरूप से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। ठगों की नई चालों को समझें और सतर्कता ही सुरक्षा की पहली शर्त मानें। अगर आप किसी भी साइबर ठगी के शिकार होते हैं, तो बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को दें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page