गिरिडीह: जिले के करणपुरा पंचायत के बारासोली मोड़ में बिजली विभाग की लापरवाही से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पंचायत के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्टर नंबर दो से सप्लाई होने वाली बिजली कई दिनों से नाममात्र की दी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, पूरे दिन में मुश्किल से एक घंटे के लिए बिजली आती है, जिससे आम जनता, व्यापारी और छात्र सभी परेशान हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग की मनमानी और लापरवाह रवैये के कारण उन्हें भीषण गर्मी में रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं। जब लोग समाधान के लिए पावर हाउस में कॉल करते हैं, तो अधिकारी कभी पोल गिरने का बहाना बनाते हैं तो कभी तकनीकी खराबी की बात कहकर मामले को टाल देते हैं।
बिजली संकट के कारण दुकानदारों को अपने रोज़गार के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय पर वेतन प्राप्त करते हैं, तो जनता को समय पर सुविधाएँ क्यों नहीं मिलतीं?
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं की गई, तो वे पंचायत स्तर पर उग्र विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाए।