स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट, गिरिडीह में अवॉर्ड सेरेमनी व करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

IIT-JEE और NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित।।

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह: स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट, गिरिडीह द्वारा रविवार को “अवार्ड सेरेमनी एवं करियर काउंसलिंग प्रोग्राम” का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में करीब 500 विद्यार्थी और 50 से अधिक अभिभावक शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मुनिया देवी थीं। उनके साथ APTA अध्यक्ष राजेश सिंहा, +2 हाई स्कूल नवडीहा के प्राचार्य ऋषिकांत सिंह, डॉ. अवधेश कुशवाहा, डॉ. श्यामाकांत वर्मा, PGT फिजिक्स शिक्षक चंद्रदेव वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में उपस्थित स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट के सदस्य तथा अथिति….

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

इस अवसर पर IIT-Mains 2025 के पहले चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छह विद्यार्थियों तथा S-SAT 2025 परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

IIT-Mains 2025 के पहले सीजन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले आयुष अभिनव, कारण कुमार, सचिन कुमार और अन्तरिक्ष आर्यन ने अपने अनुभव साझा करते हुए स्पेक्ट्रम को गिरिडीह में IIT-JEE और NEET की तैयारी के लिए सर्वोत्तम संस्थान बताया।

वक्ताओं ने दिए करियर से जुड़े अहम सुझाव

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को विषय चयन से लेकर संबंधित करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया। APTA अध्यक्ष राजेश सिंहा ने कहा कि स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट गिरिडीह के छात्रों के लिए एक सशक्त मंच है, जहां से विद्यार्थी न केवल IIT-Mains जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पा रहे हैं, बल्कि बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर टॉपर भी बन रहे हैं।

प्राचार्य ऋषिकांत सिंह ने JEE और NEET जैसी परीक्षाओं में सफल होने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, डॉ. अवधेश कुशवाहा और डॉ. श्यामाकांत वर्मा ने मेडिकल क्षेत्र में करियर की संभावनाओं और तैयारियों पर छात्रों को जागरूक किया।

निदेशकों ने बताया संस्थान का विजन

संस्थान के निदेशक इंजीनियर मिथिलेश कुमार, इंजीनियर प्रदीप कुमार और इंजीनियर बसंत कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है और S-SAT परीक्षा पूर्णतः निःशुल्क होती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने बताया कि स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट में न्यूनतम शुल्क पर IIT, NEET जैसी परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध है। कोटा, दिल्ली और रांची जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर यहां तमाम जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं, जिनके दम पर यहां के विद्यार्थी निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने भविष्य को लेकर नई ऊर्जा और दिशा महसूस की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p>You cannot copy content of this page</p>