रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा संचालित 11वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस बार मई माह में संभावित है। जैक इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 अप्रैल से शुरू करेगा। इसके बाद 11वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित की जा सकती हैं।
इस परीक्षा में राज्यभर से करीब 3.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे और उत्तर ओएमआर शीट पर भरने होंगे।
परीक्षा उन्हीं विद्यार्थियों के लिए होगी जिन्होंने समय पर पंजीकरण कराया है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी।
मूल्यांकन कार्य के लिए जल्द जारी होगी परीक्षकों की सूची
इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही केंद्रवार परीक्षकों की सूची जारी करेगा। लगभग 2,000 परीक्षकों की तैनाती की जाएगी। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद इंटर का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है।
राज्य में बनेंगे 10 छात्रावास
आदिवासी जनजातियों के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार 10 नए छात्रावासों का निर्माण कराने जा रही है। यह निर्माण कार्य अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास के निर्माण पर लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।